#GhazipurNews : तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चार मरे 32 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों से भरी बस के पूर्वांचल एक्सप्रेस पर खड़े वाहन में टकरा जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल भी हो गए। पुलिस के अनुसार बिहार के विक्रमगंज से एक प्राइवेट बस से 36 तीर्थ यात्रियों का जत्था श्रीराम मंदिर अयोध्या दर्शन करने गया था। ये लोग दर्शन पूजन कर वापसी कर रहे थे कि भोर पांच बजे तीर्थ यात्रियों से भरी बस बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हाइवा (ट्रक) में पीछे से घुस गई।