#VaranasiNews: 16 साल से फरार इनामी हत्यारा गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हत्या के मामले में दोषसिद्ध इनामी बदमाश को वाराणसी एसटीएफ ने मंगलवार को कैंट स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह 16 वर्ष से फरार था। गिरफ्तार बदमाश बस्ती के महाराजगंज मिसिरगंज (हरैया) का सुरेश मिश्रा उर्फ लाल बहादुर राम है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि फरार सुरेश मिश्रा के वाराणसी में होने की सूचना मिली। इस पर निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में टीम पहुंची।
कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ के पीछे से उसे गिरफ्तार कर लिया। 12 फरवरी 2001 को बस्ती के हरैया थाना में सुरेश और रामसागर के खिलाफ पट्टीदारी के विवाद में विनोद मिश्रा की चाकू मारकर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्याकांड में कोर्ट ने 24 मार्च 2007 को दोनों को आजीवन कारावास और 20 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया। सुरेश मिश्रा को केन्द्रीय कारागार वाराणसी में बंद किया गया था। वर्ष 2008 में पीलिया से पीड़ित होने पर उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। 09 अक्तूबर 2008 को वह अस्पताल से फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में उस पर केस दर्ज हुआ था।
| ||
![]() |
Advt. |