#JaunpurNews : बारातियों से भरी बुलेरो पलटी, दो की मौत, 5 घायल | #NayaSaveraNetwork
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव बरात गई थी देर रात बारात से घर वापस जाते समय एक बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो की मौत 5 घायल हो गए मृत्यु को में दीपक निषाद24वर्ष पुत्र प्यारे लाल हथौरा प्रतापगढ़ राहुल निषाद 24 वर्ष पिता भोलेनाथ निषाद की दापीपट्टी सिंगरामऊ घायलों में राजन निषाद 20 वर्ष पिता फूलचंद भैरोपुर देवसराय प्रतापगढ़ राजेश 40 वर्ष पिता झूलर निषाद भैरोपुर देवसराय प्रतापगढ़ बाकी घायलों का इलाज सीएससी सिंगरामऊ से कराया जा रहा है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव बारात गई थी खाना पीना खाने के बाद वापस घर लौट रहे थे सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछिवार गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 2 की मौत हो गई पांच घायल हो गए स्थानिया लोगों के सहयोग से घायलों को पुलिस के द्वार सीएससी सिंगरामऊ भेजा जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया गया। अराजक तत्त्वों ने बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दीया है सुचना पाते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent