#BiharNews: बिजली का करंट लगने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी मदन प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार प्रसाद(24) खेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पहले से टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया।
![]() |
| Ad |
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

