#BiharNews: गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। गंगा दशहरा के अवसर पर बिहार में हजारों श्रद्धालुओं ने आज गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगायी तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना की। गंगा दशहरा के अवसर पर राजधानी पटना में देर रात से ही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। सुबह होते ही श्रद्धालु ‘हर-हर गंगे, जय गंगा मैया, हर-हर महादेव’ के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाने लगे। स्नान के बाद लोगों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान किया। मंदिरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा पूजा-अर्चना करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
![]() |
Ad |