#LucknowNews: यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत, 80 में से 43 सीटों पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork

#LucknowNews:  यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत, 80 में से 43 सीटों पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जबरदस्त झटका देते हुए 43 सीट पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उप्र की 80 लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमें समाजवादी पार्टी को 37 और कांग्रेस को छह सीट पर जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी तरह भाजपा को 33 और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को दो और अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट पर जीत हासिल हुई है।

वाराणसी से तीसरी बार जीते पीएम मोदी
वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे। सबसे आखिर में एटा लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम घोषित हुआ, जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्‍याण सिंह के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार राजवीर सिंह राजू भैया सपा उम्मीदवार देवेश शाक्य से 28,052 मतों के अंतर से चुनाव हार गए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (वाराणसी) ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को पराजित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) से चुनाव जीत गये। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (रायबरेली) और अखिलेश यादव (कन्नौज) भी चुनाव में विजयी साबित हुए।

जनता ने देश को एक बार फिर से नई राह दिखाई
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन पर जनता का आभार जताया। यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!” उन्होंने पोस्ट में कहा, “उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नई राह दिखाई है, नई आस जगाई है। ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं।”

‘इंडिया’ और पीडीए की एकता की जीत
यादव ने कहा, “ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है।” ये विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और पीडीए की एकता की जीत है। उन्होंने कहा, “सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!”

बसपा का नहीं खुला खाता
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का इस बार खाता भी नहीं खुला। मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव में 10 सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा की क्षेत्रीय सहयोगी अनुप्रिया पटेल की अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट पर जीत दर्ज की जबकि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने बिजनौर और बागपत सीटें अपने नाम कीं। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में पिछड़ी जातियों निषाद और राजभर बिरादरी से आने वाले भाजपा के सहयोगी दल क्रमश: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष व राज्‍य सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर राजग के लिए कुछ खास नहीं कर सके।

अमेठी में स्मृति ईरानी को मिली करारी हार
संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद जहां संतकबीरनगर से चुनाव हार गये वहीं घोसी लोकसभा क्षेत्र में राजभर के बेटे अरविंद राजभर को भी सपा उम्मीदवार के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी के रायबरेली सीट जीतने के साथ ही अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे। शर्मा ने स्मृति ईरानी को भारी मतों से पराजित किया। अखिलेश कन्नौज से और उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव जीत गई। वहीं यादव परिवार के सदस्यों ने भी अपनी सीटें जीत लीं।

मेनका गांधी को भी मिली शिकस्त
सपा का यह उल्लेखनीय प्रदर्शन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में जीती गई 23 सीट से भी बेहतर है। भाजपा ने मेनका गांधी की सुल्तानपुर सीट और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की लखीमपुर खीरी सीट भी गंवा दी। भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर सीट पर जीत दर्ज की। वहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी और प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल क्रमशः मथुरा और मेरठ में विजयी हुए।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*ADMISSION OPEN NOW AT MOUNT LITERA ZEE SCHOOL JAUNPUR  JOIN US IN SHAPING BRIGHT FUTURE TODAY  INDIA'S LEADING SCHOOL CHAIN  130+ Campuses 110+ Cities  ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards  (Science, Commerce & Humanities) Fatehganj Jaunpur 222132  7311171181, 7311171182  #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें