#BhopalNews: पहली बार उतरे चुनावी मैदान में, जीत का अंतर लाखों में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। इस लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कई ऐसे प्रत्याशी भी रहे, जो पहली बार लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन उनकी जीत का अंतर लाखों में रहा। इस कड़ी में पहला नाम आता है भोपाल से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा का। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके श्री शर्मा भोपाल का बेहद जाना-पहचाना चेहरा हैं। इस बार उन्होंने पहली बार पार्टी की इस परंपरागत सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को पांच लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी। श्री शर्मा भोपाल के महापौर भी रह चुके हैं, ऐसे में इस संसदीय सीट से उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही थी। पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से जीत हासिल करने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट कर अपने इस परंपरागत कार्यकर्ता पर भरोसा जताया था।