नया सवेरा नेटवर्कआजमगढ़। जनपद के श्यामा आईटीआई शाह मरदानपुर पवई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट/लैपटॉप दिया गया। यह वितरण बीईओ संतोष सिंह, बीडीओ हनुमान प्रसाद यादव, श्यामा आईटीआई के प्रबंधक यशवंत सिंह तथा श्यामा वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रजीत विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। टेबलेट/लैपटॉप पाकर बच्चे खुश हो गये जहां मंचासीन अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव, सुनील विश्वकर्मा, धीरेंद्र सिंह, अमरेज विश्वकर्मा, सूरज तिवारी, अनिरुद्ध मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 |
Ad |
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg) |
Ad
|