#AzamgarhNews : साइबर अपराध बन गया है अंतरराष्ट्रीय समस्या: डॉ. दिग्विजय | #NayaSaveraNetwork

  • 99 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में साइबर सुरक्षा पर हुआ विशेष व्याख्यान

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। 99 यूपी बटालियन एनसीसी, आज़मगढ़ के तत्वावधान में सर्वोदय पब्लिक स्कूल घोरठ में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-312) में कैडेटों के साइबर जागरूकता के लिए शनिवार को साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेन्ट प्रो. डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विविध प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध अंतरराष्ट्रीय समस्या बन चुका है। साइबर अपराधियों द्वारा प्रतिदिन नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। कभी पुलिस बनकर तो कभी कॉल सेंटर के एजेंट बनकर लोगों के साथ साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर रहे है। उन्होंने महिला कैडेटों को संबोधन में कहा कि अपनी निजता की रक्षा स्वयं करें और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी देने से परहेज करें।  उन्होंने कहा कि साइबर अपराध दर्ज कराने के लिए भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल और मोबाइल और व्हाट्सएप्प से आने वाले संदिग्ध काल और संदेश की शिकायत संचार साथी डॉट जीओवी डॉट इन पर करे। वित्तीय प्राप्त होने की दशा में 1930 पर तुरंत फोन कर शिकायत दर्ज करें।

कैडेटों ने बड़े उत्साह के साथ व्याख्यान को सुना और साइबर सुरक्षा से जुड़े अपनी शंकाओ का समाधान भी पाया।
कैम्प कमाण्डेन्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ. दिग्विजय को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डीएवीपीजी कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने किया। व्यख्यान में एएनओ प्रो. इंद्रजीत, प्रो. डीके मिश्रा, सूबेदार मेजर,पीआई स्टाफ और विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स मौजूद रहे।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ