#LucknowNews: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम योगी ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए ये निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का असर सरकारों की कार्यशैली में भी दिखने लगा है। इसका ताज़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बैठक के बाद अधिकारियों के दिशा निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल की एक बैठक की। सीएम ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी कामों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में रिक्तियों को भरने की बात भी कही है।
- अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सीएम ने शीर्ष अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी की विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, परियोजना और प्रकरण के लिए उनकी जवाबदेही है। इसलिए किसी भी काम की टाईमिंग और क्वालिटी सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि विभागीय मंत्रीगणों के साथ वो बेहतर संवाद बनाये रखें और जनहित के प्रकरणों को लंबित न रखें।
- एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा तमाम विभागों से जुड़ी रिक्तियों को लेकर भी बात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी नियुक्तियां की जानी है वहां से तत्काल रिपोर्ट लेकर चयन आयोगों को भेजी जाए। आगे उन्होने कहां कि चयन आयोगों से संपर्क बनाएं रखें और चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें। इसकी जानकारी सीएम ऑफिस के एक्स हैंडल से भी दी गई है।
- चुनाव नतीजों का दिख रहा असर
सीएम के इस आदेश के बाद चर्चा है कि चुनाव कि यह चुनाव नतीजों का असर है जो अब कार्यशैली पर दिखने लगा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 33 सीटें जीतने में ही कामयाब हुई है। जबकि सपा ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।
- बंद हो अनावश्यक बिजली कटौती
बैठक में विद्युत व्यवस्था को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर कहीं भी किसी तरह की अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। केवल आपात स्थिति में ही बिजली की कटौती की जाए।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News