#JaunpurNews : जानलेवा हमला व दलित उत्पीड़न के 6 आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हुए संघर्ष में पुलिस ने जानलेवा हमला, दलित उत्पीड़न अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर रविवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा अभद्र कमेंट और गाली-गलौज करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडा और ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों तरफ से 11 लोग घायल हो गए थे। एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी रही।
रविवार को पुलिस ने घटना के आरोपी शहबाज खान पुत्र सगीर अहमद, मोबीन अहमद उर्फ मिठ्ठू पुत्र स्व. नब्बू उर्फ नाटे, जमील अहमद पुत्र मोबीन उर्फ मिठ्ठू, शकील अहमद पुत्र विकानू खां, मो. फारूख पुत्र महमूद उर्फ मंगरू, अफसर खान पुत्र स्व. नसीमुद्दीन निवासी छिड़वा भादी को उनके घर से गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक मंशाराम गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार वर्मा व उप निरीक्षक सैय्यद हसन जाफर रिजवि, हेड कांस्टेबल दिवाकर यादव, कांस्टेबल अमन यादव रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent