#JaunpurNews : समाजसेवी पं. राजबली शुक्ल की पुण्यतिथि पर 21 गौ सेवक किये गये सम्मानित| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कृषि भवन स्थित सबसे बड़े गौशाला में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रायः पूण्य तिथि पर होने वाले कार्यक्रमों से अलग हटकर कुल 21 गौ सेवकों को सम्मानित करके एक नया संदेश देने का अनोखा कार्य किया गया है। जिसकी उपस्थित लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण से समाज में लोगों को सबक लेने की आवश्यकता है। 

राजा श्री कृष्ण दत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला ने अपने पिता स्मृतिशेष पं राजबली शुक्ल की द्वितीय पूण्यतिथि पर कृषि भवन स्थित गौशाला के प्रभारी अवधेश यादव, उप प्रभारी संजीव उपाध्याय, तौकीर हसन, उमाशंकर यादव, प्रिंस यादव, सतिराम यादव, रिजवान आलम, राजेश यादव, विरजेश मौर्या, अनुज, केदारनाथ, अच्छेलाल, विशाल यादव, श्यामसुंदर पाल, अनिल यादव, मनीष गुप्ता, गोविन्दा सहित गौसेवा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र जो जेसिज चौराहा स्थित मोमोज की दुकान से अपना खर्च चलाने के साथ साथ कहीं भी घायल या विचार गाय की सुचना पाते ही वहां पहुंच कर सेवा में लग जाते हैं। ऐसे ही जनपद के एक सुप्रीम सिनियर सिटीजन श्री विजय बहादुर सिंह जी जिनकी आयु लगभग 90 वर्ष है।


गौसेवा के साथ साथ हर काम स्वयं कर स्वस्थ व स्वावलंबी जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करके प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रोफेसर अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि पिता जी स्वयं गौसेवा के प्रति लगाव रखते थे। मुझे लगता है कि जन्मदिन, पूण्यतिथि मनाने की पश्चिमी देशों की नकल करने वाले परम्पराओं का त्याग कर राष्ट्रीय महत्व के कार्यों से जुड़े श्रम शक्ति को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करके कमजोर तबके को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। गत वर्ष प्रथम पूण्य तिथि पर भी 21 यातायात से जुड़े "प्रान्तीय रक्षक दल" एवं "होमगार्ड" के जवानों को सम्मानित कर जो आनन्द की अनुभूति हुई थी वह लाखो खर्च करके नहीं प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, रिषिकूल एकेडमी के रिषिकेश द्विवेदी, संजीव मिश्रा, स्नेहलता शुक्ला, मानस राज शुक्ला, सतीश सत्पथी सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम सादगी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें