#JaunpurNews : संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर मोड़ के पास मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थित में एक 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरही गांव का निवासी चंद्रशेखर 33 वर्ष परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जौनपुर शहर में जाकर मजदूरी का काम करता था। रोज की तरह सोमवार सुबह वह घर से खाना पीना खाकर काम की तलाश में शहर के लिए गया हुआ था।
देर शाम हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा मंगलवार सुबह परिजनों को किसी ने सूचना दी की एक व्यक्ति सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर मोड़ के पास पड़ा हुआ है। परिजनों ने जाकर देखा तो युवक की पहचान चंद्रशेखर के रूप में हुई शव को देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है!
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent