नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सी-विभाग के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का दिशा निर्देशन किटक नियंत्रण अधिकारी तबस्सुम आगा ने किया।अधिकारियों में समन्वयक संतोष जाधव, दीपक निलवे, मुदत्स्सर बेग, रोशन क़ाज़ी, डॉ सुची मैडम चांदीवली स्वास्थ्य केंद्र, पीएचएन मयेकर, भारती पाथ्वे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता कुसे उपस्थित थे।
संपूर्ण दिन सी- विभाग के सभी क्षेत्रों में धुंआ का छोड़ना, औषधि छिड़काव, रक्त जांच आदि मलेरिया मच्छर के बचाव हेतु किया गया जिससे आगामी महीनों में मलेरिया बीमारी से नागरिकों को परेशानी न हो। विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एवं कीटक नियंत्रण अधिकारी ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ad |
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ