#VaranasiNews: शराबी दोस्तों ने पीटा, युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चिरईगांव (वाराणसी)। गौरा बाजार में शनिवार दोपहर देशी शराब के ठेके पर धुत युवकों ने मारपीट कर अपने साथी को ही मौत के घाट उतार दिया और भाग निकले। सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है। नेवादा (चौबेपुर) निवासी 20 वर्षीय मंगल राजभर अपने ही गांव के तीन दोस्तों के साथ दोपहर में गौरा बाजार स्थित शराब ठेके पर पहुंचा था। वहां चारों ने छककर शराब पी। शराब पीने के दौरान ही किसी बात पर मंगल से अन्य दो दोस्तों का विवाद हो गया।
दो दोस्तों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। तीसरा दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा लेकिन दोनों ने उसे भगा दिया। इसी बीच गांव का ही बुद्धू राजभर पहुंचा। उसने सभी को अलग किया। तब तक मंगल राजभर को काफी चोट लग चुकी थी। उसे पास की एक दुकान पर ले जाया गया। उसके घर सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में उसकी मां और छोटा भाई पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव उठा कर घर ले गये और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला, चौकी प्रभारी चिरईगाव पंकज कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों से पूछताछ की।
![]() |
Advt. |