नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे स्थित बड़ागांव के पास सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बुधवार को बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दंपति उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक पारा के अवंती विहार निवासी कारपेंटर जंगूलाल शर्मा मूलरूप से उन्नाव के औरास के रहने वाले थे। बुधवार शाम को वह पत्नी कमला शर्मा (46) के साथ बाइक से उन्नाव से पारा आ रहे थे। वह आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा गांव सर्विस लेन के पास पहुंचे थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान कमला की मौत हो गई। वहीं जंगूलाल का इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ