नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नमामि गंगे व शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी काशी की ओर से अहिल्याबाई घाट पर मंगलवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान घाट पर सफाई के साथ मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान घाट पर चुनाव पर्व, देश का गर्व और लोकतंत्र का है आधार, वोट कोई न हो बेकार आदि स्लोगन गूंजे।
नमामि गंगे और शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी काशी के सदस्यों ने मतदाता जागरुकता गीत गाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सदानीरा की स्वच्छता के लिए भी गीत गाए गए। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि काशी सहित पूरे पूर्वांचल में लोकतंत्र के महापर्व पर पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान करने की अपील की गई। गंगा घाटों पर स्वच्छता के साथ मतदान के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है , जिससे लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकें और वाराणसी के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग कर सकें। इस दौरान नरेंद्र बाजपेयी, राजेंद्र सिंह, सोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह पप्पू, रतन अग्रहरी, रमेश चौहान, श्रीनिवासन, अमृतवर्षिनी, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ