#VaranasiNews : श्रमिकों का 30 लाख का होगा बीमा, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं देखीं। वहीं मीटिंग कर नगर में सीवर लाइनों के संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने सफाई श्रमिकों का 30 लाख का बीमा कराने का निर्देश दिया।
मीटिंग के दौरान श्रमिकों ने बताया कि कर्मचारियों का मानदेय एक समान नहीं दिया जा रहा है और सीवर सफाई श्रमिकों के पीएफ की धनराशि भी कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं की जा रही है। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक, जलक को स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करते हुए समस्त श्रमिकों को निमानुसार पीएफ का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि यदि ठेकेदार की ओर से संबंधित श्रमिकों के खाते में पीएफ की धनराशि जमा नहीं की जाती है उन्हें तत्काल ब्लैक लिस्ट किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। सीवर सफाई श्रमिकों का संबंधित ठेकेदार/एजेन्सी द्वारा बीमा कराया गया है, जिसमे सिर्फ कर्मचारियों की संख्या दर्शाया गया है, परन्तु प्रत्येक श्रमिक का नाम नहीं अंकित किया गया है, जो नियम विरुद्ध है। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित वेंडर को निर्देश दिया कि सभी कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों का नाम वाइज बीमा लिस्ट उपलब्ध कराएं एवं महाप्रबन्धक, जलकल विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त श्रमिकों का संबंधित ठेकेदार/एजेन्सी द्वारा नियमानुसार रुपये 30 लाख का बीमा अवश्य कराया जाय।
उन्होंने बीमित श्रमिकों का विवरण जमा कराते हुए संबंधित ठेकेदार से प्रमाण-पत्र भी प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों को चिह्नित कराते हुए संबंधित अभियन्ता के माध्यम से जेम पोर्टल से चयनित एजेन्सी में पंजीकरण कराएं। समस्त कॉन्ट्रैक्ट सीवर सफाई श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मीटिंग में अपर नगर आयुक्त अनूप कुमार बाजपेयी, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, जलकल सचिव ओपी सिंह, जलकल विभाग एवं जलकल के अन्य अधिशासी/सहायक/अवर अभियन्तागण व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi