नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र के विद्यार्थियों ने जौनपुर के पृथ्वीपुर और बड़ागांव के बलुवा गांव में कृषि आधारित उद्योगों का अध्ययन किया। पृथ्वीपुर में एग्रो फ्लोर मिल, सिमरिया गांव में फिश फीड प्लांट और बलुवा गांव में फूड प्रोसेसिंग सेंटर का छात्रों ने भ्रमण किया। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. आलोक पांडेय, परियोजना अधिकारी डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में छात्रों ने ग्रामीण उद्योग, कृषि और अन्य व्यवसाय, स्वाथ्य, शिक्षा इत्यादि ग्रामीणों की समस्याओं, गांव मे उपलब्ध सुविधाओं एवं विकास की जानकारी प्राप्त की।
छात्रों ने ग्रामीण अध्ययन की विधियों से लोगों की दिनचर्या, क्रियाकलाप, बीमारी और बेरोजगारी के बारे में जाना। सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख एवं केंद्र निदेशक प्रो. बिंदा परांजपे ने विद्यार्थियों को कहा कि विकास के साथ हमे गांव में महिलाओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना होगा और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों पर ध्यान देना होगा।
0 टिप्पणियाँ