#VaranasiNews : शिवपुर में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचायी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार में चलती कार में अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पलभर में जलकर खाक हो गई। कार चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचायी।मलदहिया निवासी गुरमानी सिंह सोमवार की रात 9:30 बजे किसी कार्य से बाबतपुर जा रहे थे। इस दौरान तरना रोड पर गिलट बाजार के पास उनकी कार में अचानक आग लग गयी।
कार चला रहे गुरमानी तुरंत उससे कूद पड़े। देखते हु देखते कार पूरी तरह जलकर रख हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक मारने पर डस्टर कार में आग लग गई। कार में और कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना शिवपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और आग पर काबू पा लिया गया।