BREAKING

#VaranasiNews: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद | #NayaSaveraNetwork


  • चोरी के 04 माड्यूल सिस्टम, केबल, सिगरेट व रुपये बरामद 

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4 माड्यूल सिस्टम, केबल बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल निर्देशन में चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़ा। दोनों की पहचान विकास पटेल (19) पुत्र राजकुमार निवासी नेवादा व विक्की पटेल (23) पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम ददरा राजगढ मिर्जापुर के रूप में हुई।  दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों के पास तलाशी लेने पर चोरी किए गए चार माड्यूल सिस्टम, सिगरेट व दस हजार रुपये बरामद किया गया। भिन्न स्थानों पर कर्माजीतपुर में मोबाइल टावर में लगे केबल को काटना व महामनानगर कालोनी में लगे टावर केबल को चोरी करना व नेवादा में स्थित एक दुकान से सिगरेट व 10,000 रुपये चोरी होने की सूचना की रिपोर्ट लिख दोनों की तलाश की जा रही थी। शातिर चोरों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें