नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव के पंचायत भवन में मंगलवार की देर रात में चोरों ने पंचायत भवन के खिड़की को तोड़ कर उसमें रखे हजारों का सामान पार कर दिया। बता दें कि रोज की भांति बुधवार को सुबह 10 बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव की पंचायत सहायक जूली मौर्य पंचायत भवन में बैठने के लिए पहुंची तो अंदर प्रवेश करने के बाद उन्होंने देखा कि पंचायत भवन की एक खिड़की टूटी हुई थी और टूटी हुई खिड़की में प्रवेश करके अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन में रखा 1 इनवर्टर, 1 बैटरा, पांच छत वाला पंखा, 8 फाइबर की कुर्सी एवं जरूरी कागजात को पार कर दिया था। पंचायत सहायक ने चोरी की सूचना ग्राम प्रधान निर्मला जायसवाल को दिया। मौके पर पर पहुंची ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की सूचना डायल 112 एवं जफराबाद थाने में तहरीर दिया।
0 टिप्पणियाँ