- भटेहरा में चल रही पांच दिवसीय कथा में भारी भीड़
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामकथा मूलत: राम की दो विजय यात्राओं पर आधारित है जिसमें प्रथम यात्रा यदि प्रेम-संयोग, हास-परिहास तथा आनंद-उल्लास से परिपूर्ण है, तो दूसरी क्लेश, क्लांति, वियोग, व्याकुलता, विवशता और वेदना से आवृत्त। विश्व के अधिकतर विद्वान दूसरी यात्रा को ही रामकथा का मूल आधार मानते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा, घनश्यामपुर में पंडित कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू के यहां आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक मानस कोविद डॉ मदन मोहन मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृष्ण दुबे, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य रामानंद पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर तिवारी, डॉ ओमप्रकाश दुबे डॉ विनोद मिश्रा,अमरनाथ तिवारी, श्रवण तिवारी,संजय तिवारी, संतोष तिवारी, डीएस तिवारी, भानु प्रताप यादव, हरिओम बरनवाल, शोभनाथ यादव, नन्हेंलाल शर्मा, रंगराज दुबे, पारस अग्रहरि, शिवम हलवाई, दूधनाथ तिवारी अच्छेलाल हरिजन समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति में रमाकांत तिवारी, राकेश तिवारी, मयाशंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी, जैनेद्र कुमार तिवारी,दिलीप मिश्र, आदि का समावेश है। 14 मई को शाम 4 से 7 बजे तक प्रारंभ कथा का समापन 18 मई को होगा।
0 टिप्पणियाँ