#RajasthanNews : एनिकट में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन बालिकाओं की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावछ में पानी में डूबने से बुधवार को तीन मासूम बालिकाओं की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायरा थाना क्षेत्र के रावछ के मेर का खेत गांव में रूपणधरा एनीकट में डूबने से तीन मासूम बालिका की एक साथ हुई मौत हो गयी। घटना के समय बालिकाओं के माता-पिता मजदूरी करने गये हुये थे। घर पर बच्चे अकेले ही थे,जो खेलते खेलते ही एनिकट पर चले गये। जहां नहाने के लिये पानी में उतरे और एक-एक करके तीनों बालिकायें डूब गयीं।