#RajasthanNews : सीआई और कांस्टेबल की हत्या के पांच अभियुक्तों की सजा निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने सीकर में सीआई मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में उम्र कैद की सजा भुगत रहे पांच अभियुक्तों की सजा को निलंबित कर दिया है। न्यायमूर्ति इन्द्रजीत सिंह और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अभियुक्तों की आपराधिक अपील में दायर प्रार्थना पत्रों पर दिए। न्यायालय ने इस मामले में अभियुक्त दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, अनुज, आमिर और रामपाल की सजा निलंबित करते हुए जमानत पर रिहा करने को कहा है। हालांकि न्यायालय ने मुख्य अभियुक्त अजय चौधरी और जगदीप की सजा निलंबन की अर्जी को खारिज कर दिया है।