नया सवेरा नेटवर्कजयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अनूपगढ़ जिले के घडसाना ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार को मंगलवार को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदशी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गयी कि ए.एन.एम. के पद पर संविदा के अनुबंध का बढ़ाने और ड्यूटी ज्वाइन कराने की एवज में अजय कुमार ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घड़साना, जिला अनूपगढ़ द्वारा 18 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया।
 |
Ad |
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg) | Ad
|
|
|
 |
Ad
|