#JaunpurNews : विवादित जमीन पर कब्जा कराने का पुलिस पर आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित गोरियापुर गांव निवासी शंकर लाल पुत्र रामचरण ने जिलाधिकारी ,मुख्यमत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसकी आबादी की जमीन जिसका मुकदमा अपर जिला जज चतुर्थ के यहां विचाराधीन लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से उस पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन विपक्षी से मिलकर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। शंकर लाल का आरोप है कि मौके पर सुरेस,राजेश पुत्र राम फेर के द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है मना करने पर मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं जमीन पर छप्पर रखकर कब्जा कर रहे हैं बार बार थाने पर पहुंचे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन के आने पर विपक्षी बगल हो जाते हैं और फिर कब्जा शुरू कर देते हैं।उच्चाधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में जान माल की रक्षा और आबादी की जमीन बचाने की गुहार प्रार्थी ने लगाई है।