#NewDelhiNews : नर्सिंग छात्र ने फ्लाईओवर से छलांग लगाई, अस्पताल में भर्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र ने रविवार को ललित होटल के पास रणजीत सिंह फ्लाईओवर से कथित तौर पर छलांग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के पांचवें सेमेस्टर के 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद चांद को गश्त कर रहे कर्मचारियों ने फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पड़ा हुआ पाया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि चांद ने पहले अपना बैग फ्लाईओवर से फेंका और फिर उसने वहां से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि छात्र को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बिहार का मूल निवासी चांद पटेल नगर इलाके में रहता है। उसने शनिवार को एक परीक्षा दी थी और सोमवार को उसे दूसरी परीक्षा देनी थी। उन्होंने बताया कि चांद के इस कदम के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।