#JaunpurNews : अब किसी परिचय के मोहताज नहीं जननेता अशोक सिंह | #NayaSaveraNetwork
- समाज विकास क्रांति पार्टी से अब हर कोई वाकिफ
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंटरव्यू में बेबाकी से दिए सवालों के जवाब
हिम्मत बहादुर सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। महाराष्ट्र के उद्योगपति, वरिष्ठ नेता, खुद के दम पर अपनी पार्टी खड़ी करने वाले, जौनपुर लोकसभा 73 के प्रत्याशी अशोक सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। समाज विकास क्रांति पार्टी से अब हर कोई वाकिफ है, लोग समर्थन दे या न दे ये अलग बात है लेकिन मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की चंद पंक्तियां जनता के नेता अशोक सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
फ़ाज़ली साहब ने लिखा है कि 'हर एक घर में दिया भी जले अनाज भी हो, अगर न हो कहीं ऐसा तो एहतिजाज भी हो, रहेगी वा'दों में कब तक असीर ख़ुश-हाली, हर एक बार ही कल क्यूँ कभी तो आज भी हो, न करते शोर-शराबा तो और क्या करते, तुम्हारे शहर में कुछ और काम-काज भी हो, हुकूमतों को बदलना तो कुछ मुहाल नहीं, हुकूमतें जो बदलता है वो समाज भी हो, बदल रहे हैं कई आदमी दरिंदों में, मरज़ पुराना है इस का नया इलाज भी हो, अकेले ग़म से नई शाइरी नहीं होती, ज़बान-ए-'मीर' में 'ग़ालिब' का इम्तिज़ाज भी हो। इन चंद पंक्तियों को पढ़कर जनसेवक अशोक सिंह के संघर्ष की कहानी दिखाई देने लगती है। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने खास बातचीत की।
- प्रश्न : आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?
उत्तर : देखिए, जैसा कि आप जानते हैं कि ऊपर वाले की कृपा से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। सम्पन्न परिवार से हूं, लेकिन जब किसी गरीब किसान, दलित, शोषित लोगों को देखता हूं तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। मैं सोचता हूं कि किस तरह से इनकी तकदीर बदलेगी और देश की जो वास्तविक तस्वीर है कैसे बदलेगी? इसमें सिर्फ दो-चार लोगों की भलाई से देश की भलाई नहीं होगी। हमें समूचे राष्ट्र से गरीबी को हटाना होगा। हर घर के लोगों को नौकरी देनी होगी। जब लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो अपने आप हर देशवासियों की जीडीपी बढ़ जाएगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं और मेरा एक ही संकल्प है कि देश के विकास में हम सबका योगदान हो।
- प्रश्न : समाज विकास क्रांति पार्टी का नाम और उद्देश्य क्या है?
उत्तर : समाज विकास क्रांति पार्टी अपने आप में ही अपने नाम की परिभाषा है। जब समाज का विकास होगा तभी देश का विकास संभव है। इसके लिए क्रांति लानी पड़ेगी और हमारी पूरी टीम समाज के विकास के लिए लोगों को जगाने का काम कर रही है। यह किसी क्रांति से कम नहीं है। रही बात उद्देश्य कि तो हम चाहते हैं कि देश, जो कि कृषि प्रधान देश है, यहां के किसान भाइयों को उचित दर पर खाद, यूरिया और समय-समय पर पानी, बिजली की व्यवस्था समुचित रूप से मिलेगी, तो देश में कभी अन्न के लाले नहीं पड़ेंगे।
आज खेती-किसानी से किसान के बच्चे दूर भाग रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब कोई खेती करने वाला नहीं बचेगा। ऐसे में हमें किसानों को अधिक से अधिक लाभ खेती के जरिए ही पहुंचाना पड़ेगा ताकि उसका मन खेती में लगा रहे, क्योंकि जब उसे फायदा होगा, लाभ होगा तभी व खेती करेगा और जब अच्छी खेती होगी तो अच्छा अनाज मिलेगा और जब अच्छा अनाज मिलेगा तो अच्छा भोजन। कुल मिलाकर हम सब अच्छा भोजन करके स्वस्थ रहेंगे और उधर, किसान अपने अनाज के अच्छे दाम पर पाकर मस्त हो जाएंगे।
- प्रश्न : जौनपुर को ही चुनाव लड़ने के लिए क्यों चुना? मुंबई क्यों नहीं?
उत्तर : देखिए, मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। वहां पर कोई भी छोटा-मोटा काम करके दिन का 2 हजार रुपए आराम से कमा लेता है, वहां पर पैसे की कमी नहीं है। अगर आपके पास हुनर है तो आपको कभी पैसे के लाले कम से कम मुंबई में तो नहीं पड़ने वाले हैं। रही बात चुनाव लड़ने की तो मैं जौनपुर को इसीलिए चुना कि यह हमारी जन्मभूमि है। अपनी जन्मभूमि के लिए मैं कुछ करना चाहता हूं। अपने दम पर मैंने अपनी पार्टी खड़ी की है और अब युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं का कारवां चल पड़ा हैं। एक दिन हमारी पार्टी देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।
- प्रश्न : जौनपुर की बुनियादी जरूरतें क्या है?
उत्तर : जौनपुर में अच्छी मेडिकल की व्यवस्था होनी चाहिए, सड़कों का जाल होना चाहिए, 24 घंटे बिजली होनी चाहिए, कल-कारखाने होने चाहिए, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इन सब पर हमारी टीम ने फोकस किया है। जाति, धर्म से ऊपर उठकर अगर जनता ने साथ दिया तो जौनपुर की सीरत बदलने का काम किया जाएगा।
- प्रश्न : जनता से क्या अपील करना चाहेंगे?
उत्तर : मैं जौनपुर लोकसभा 73 की जनता से यही अपील करना चाहूंगा कि आप जिसे वोट करें उसमें यह देखें कि यहां पर कौन उपलब्ध रहने वाला हैं। आपके सुख- दुख में कौन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। अपने सांसद से मिलने के लिए आपको बहुत संघर्ष न करना पड़े। अगर जनता ने हमें मौका दिया तो हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। हम जनता से यह भी अपील करना चाहते हैं कि वोट चाहे किसी को भी दें लेकिन 25 मई 2024 को मतदान अवश्य करें।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent

%20Fatehganj%20Jaunpur.jpg)

