नया सवेरा नेटवर्क
देवरिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीमा नयन एवं देवरिया इकाई की संरक्षिका श्रीमती अर्शिया रहमान द्वारा सोमवार दिनांक 13 मई 2024 को संस्थान की समाज सेवा की टीम गठित की गई। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त गठन का शुभारंभ दो गरीब बच्चों अरमान कक्षा 4 थी एवं रोहित कक्षा 1ली में एडमिशन करा कर उनकी शिक्षा का भार वहन करने के निर्णय के साथ हुई। गत वर्ष वृद्धाश्रम में कार्यक्रम कराया गया था जो अब नवकुंभ के बैनर तले ये टीम समय-समय पर समाजसेवा के कार्य करेगी।इस टीम में यशोदा जायसवाल अध्यक्ष,प्रियंका जोशी उपाध्यक्ष,शीला श्रीवास्तव सचिव,एकता जायसवाल एवं प्रिया श्रीवास्तव उपसचिव,भारती शुक्ला कोषाध्यक्ष एवं संतोष सोनी को उपकोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।संस्था के नव निर्वाचित सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस बैनर तले वो समाज के उत्थान के लिए शिक्षा,वृद्ध लोगो की मदद,पर्यावरण सुधार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य करेंगे।इस इकाई का गठन नव कुंभ साहित्य सेवा संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार राही के प्रोत्साहन से संभव हो पाया है।
|
Ad
|
|
AD |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ