#MumbaiNews : राजस्थानी स्नेह सम्मेलन आयोजित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल, दत्त मंदिर रोड मालाड पूर्व में रविवार को श्री रानी सती जनसेवा तृप्ति केंद्र द्वारा राजस्थानी स्नेह सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें साहित्य कला मंच द्वारा लोकसभा स्पीकर श्री ओमजी बिड़ला का स्मृतिचिन्ह रामदरबार व दुप्पटे से स्वागत करते हुए संस्था के चेयरमैन उदेशजी अग्रवाल एवं कार्यध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल साथ में कानबिहारी जी अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल तथा गोपाल गोयल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।