नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। आगामी 17 मई शुक्रवार की शाम मुंबई और आसपास के जिलों के लिए बेहद खास होगी। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे मुंबई और आसपास के जिलों की जनता को शिवाजी पार्क मैदान के विशाल मंच से संबोधित करेंगे। मनसे के महासचिव व प्रवक्ता वागीश सारस्वत ने अधिकृत तौर पर यह जानकारी दी है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चुनाव घोषित होते ही राज ठाकरे की सभा के लिए शिवाजी पार्क मैदान बुक करवा दिया था। लेकिन राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का फैसला किया। महायुति के सभी लोकसभा उम्मीदवारों समर्थन में मनसे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मैदान में हैं। कणकवली में राज ठाकरे भाजपा उम्मीदवार नारायण राणे के समर्थन में रैली को संबोधित कर चुके हैं। अब 10 मई को पुणे तथा 12 मई को ठाणे जिले में राज ठाकरे की रैली आयोजित की गई है।
मुंबई, पालघर, और ठाणे जिले की लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है। इससे पूर्व 17 मई की शाम को दादर के शिवाजी मैदान के मंच से प्रधानमंत्री के साथ राज ठाकरे की सभा आयोजित की गई है। मनसे महासचिव वागीश सारस्वत के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस महासभा में उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ