#MumbaiNews: जान्हवी बनना चाहती है डॉक्टर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एसएससी बोर्ड परीक्षा में मुलुंड निवासी जान्हवी वीरेंद्र प्रजापति ने 87.80 फीसदी अंक पाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रा जान्हवी के पिता वीरेंद्र प्रजापति सिलाई का कार्य करते हैं और मां एक गृहिणी है। दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और जान्हवी को शुभेच्छा देने वालों का तांता लगा हुआ है। वीरेंद्र प्रजापति अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की है। जान्हवी भविष्य में बाल चिकत्सक बनना चाहती है। उसकी इस सफलता पर नरेंद्र प्रजापति,रामप्रवेश गुप्ता, सुरेंद्र प्रजापति, महेश प्रजापति और दीपक प्रजापति ने हार्दिक शुभेच्छा दी है।

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

