नया सवेरा नेटवर्क
मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में एक अनियंत्रण ट्रेक्टर ट्राली चंबल नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार बलाबनी मार्ग के समीप चंबल नहर में एक ट्रेक्टर ट्राली के गिरने से इस घटना में जितेंद्र माली (6), पूनी बाई (36), रचना माली (16) और कल्ली माली (34) की मौत हो गयी। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिये ढोढर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ