नया सवेरा नेटवर्क
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में तीन दुकानों में आग लगने के बाद अग्निशमक दल ने आग पर काबू पा लिया।नैनपुर पुलिस अनुविभागीय मंडलाधिकारी नेहा पचीसिया ने बताया कि कल देर रात कपड़े की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग पर कुछ घंटों बाद काबू पा लिया गया। नुकसान का आंकलन अभी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। आग लगते ही नजदीक मौजूद लोगों ने वहां पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए। कुछ देर में दमकलों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया।
Advt |
0 टिप्पणियाँ