#EntertainmentNews: माही और खुशी का भोजपुरी गाना 'राजा रंगदार' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी ऐक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जब जब भोजपुरी गाने लेकर आती हैं तो तब तब वह कुछ ऐसा नया कारनामा कर गुजरती है कि देखते ही बनता है और लोग दाँतों तले उँगली दबा लेते हैं। हर बार हर नये गाने में माही श्रीवास्तव अपने नये लुक, नये अंदाज, रूप, रंग और अदाकारी से सबको मोहित कर लेती हैं। उनकी अदाओं की जितनी तारीफ की जाय वह बहुत ही कम होगी। हर गाने में उनका कमाल धमाल का जादू ऐसा चलता है कि लोग मस्त मगन हो जाते हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर बहुत ही बेहतरीन गाना 'राजा रंगदार' ऑडियंस के बीच आया है।
सिंगर खुशी और एक्ट्रेस माही की इस धमाल जोड़ी में रिलीज हुआ यह वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इस गाने का लोकेशन काफी रिच है और गाने फिल्मांकन बिग लेबल किया गया है। यह भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का नया अवतार लोगों को दीवाना बना रहा है तो वहीं माही श्रीवास्तव नये अंदाज में डांस मूमेंट करके खूब गरदा उड़ा रही है और रंगदारी दिखा रही है। माही श्रीवास्तव का यह रूप पहली बार सबके सामने आया है जो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग 'राजा रंगदार' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इसको गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi