#MaharashtraNews : सड़क दुर्घटना में विधायक सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अकोला। महाराष्ट्र में अकोला जिले के वाशिम रोड पर पातुर सिटी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में विधायक किरण सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि श्री सरनाईक का परिवार एक कार में सवार होकर जा रहा था, तभी पातुर सिटी के पास उनके वाहन की टक्कर एक अन्य कार से हो गयी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये कार श्री सरनाईक के भाई की है। पुलिस ने बताया कि घायलों को पातुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।