नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। 20 मई को लखनऊ में होने वाले लोकसभा चुनाव और पूर्वी विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील छात्र-छात्राओं ने की। कई विद्यालयों के लगभग तीन हजार बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर मतदान के लिए सभी को जागरूक किया। रूमी गेट से कोनेश्वर मंदिर होते हुए चौक स्टेडियम तक विशाल मानव शृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला 15 विद्यालयों के बच्चों ने मिलकर बनायी।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्वीप योजना के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही ब्राइटलैंड स्कूल नवीकोट नंदना में मंगलवार वोट के अधिकार व दायित्व के प्रति रोचक अंदाज जागरूक किया गया। विद्यालय के सह निदेशक रचित मानस ने बताया कि बच्चों ने मानव शृंखला से उंगली पर इंक का चित्र दर्शाया और मतदान के जागरूकता फैलाई। उंगली पर इंक के चित्र को स्कूल के ही 250 विद्यार्थियों ने मिलकर तैयार किया।
0 टिप्पणियाँ