नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 25 मई को कुल 415.51 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 3.26 लाख रुपये नकद धनराशि, 27.71 लाख रुपये कीमत की 9321.38 लीटर शराब, 48.21 लाख रुपये कीमत की 186430 ग्राम ड्रग एवं 336.34 लाख रुपये कीमत के 1348304.40 मुफ्त उपहार जब्त किए गए। 25 मई को प्रमुख जब्ती में बरेली के मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.05 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 75840 ग्राम (75.84 किग्रा) ड्रग, हापुड़ के हापुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26.25 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 105000 ग्राम (105 किग्रा) ड्रग पकड़ी गई।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पहली मार्च से 25 मई तक कुल 50120.97 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किए गए। इसमें 9164.17 लाख रुपये नकद धनराशि, 5598.74 लाख रुपये कीमत की शराब, 23969.96 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2618.46 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5958.69 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई।
0 टिप्पणियाँ