नया सवेरा नेटवर्क
गिरिडीह/रामगढ़/धनबाद। झारखंड में इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से कोडरमा संसदीय सीट से विनोद सिंह, हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल और धनबाद से अनुपमा सिंह वहीं हजारीबाग सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने आज अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं बगोदर विधायक विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गांडेय विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य डॉ। सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिब्य कुमार मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ