नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश 'बाबा' दुबे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को समर्थन देने से इनकार कर दिया। बाबा दुबे के इस्तीफा देने से सपा को जौनपुर लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है।
इस्तीफा देते हुए पत्र में बाबू सिंह कुशवाहा पर दर्ज एनआरएचएम जैसे घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे निजी और राजनैतिक सिद्धांतों के विपरित होने के कारण, मैंने उपरोक्त पृष्ठभूमि एवं आचरण वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन और प्रचार न ही पूर्व में कभी करना स्वीकार किया, न ही वर्तमान में करना स्वीकार करूंगा। अतएव मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रहा हूं। आपके उज्ज्वल भविष्य की उत्तम शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ