#JaunpurNews : जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ VC के जरिए साधा संवाद | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जौनपुर में आगामी 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए संवाद किया गया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदान के प्रति मतदाताओं खास तौर पर दिव्यांग, युवा एवं महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक तौर पर वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, जिससे लोगो में मतदान के प्रति उत्साह वर्धन हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभातफेरी एवं जन चौपाल कार्यक्रम अनिवार्य रूप से होने चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले प्रवासी नागरिकों के साथ भी विशेष रूप से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें भी मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाये।

#JaunpurNews : जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ VC के जरिए साधा संवाद | #NayaSaveraNetwork

समस्त मतदान बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं जैसे टेन्ट, विद्युत, पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। यदि कोई कमी रह गई हो तो अनिवार्य रूप से 3 दिवस के भीतर समस्त आवश्यकताएं पूर्ण करा लें। मतदान पार्टियों द्वारा मतदान बूथों पर आगमन से लेकर प्रस्थान के समय तक सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से शौचालय एवं मतदान परिसर की साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित होना चाहिए।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ