#JaunpurNews : चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखा गांव के निवासी उजमा बानो पत्नी मोहम्मद अस्तरी रोज की तरह रविवार शाम को खाना खाकर अपने बच्चों के साथ सोने को चली गई। इस दौरान रात में चोरों ने घर के पीछे से चढ़कर सीढी के रास्ते कमरे में घुसकर कमरे के अंदर रखे नगदी रुपए और कान की झाली, अंगूठी समेत कई अन्य जेवरात उठा ले गए। सुबह जब उजमा बर्तन झाडू करने के लिए उठी तो घर का दरवाजा खुला देख हैरान हो गई।
अंदर जाकर देखा तो बक्सा भी खुला था और कमरे के अंदर सामान बिखरे पड़े थे, लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराख नहीं मिला। पीड़ित उजमा ने बताया कि पति बीते कई वर्षों से घर से बाहर रहकर कामकाज करता है, जिस वक्त चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त घर में सास और बच्चे ही मौजूद थे। चोरों ने घर से लाखों के जेवरात और कीमती सामान गायब कर दिया है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |