#JaunpurNews : भीषण गर्मी में मृतकों की संख्या बढ़ी... | #NayaSaveraNetwork
- रामघाट शवदाह स्थल पर सैकड़ों लाशें पहुंचने पर लकड़ी के दोगुने हुए दाम
- शवदाह स्थल पर लगातार शवदाह जलाने के उपरांत तीन डोमराज की तबीयत खराब
बिपिन सैनी @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पचहटिया में स्थित रामघाट शवदाह स्थल पर भीषड़ गर्मी होने के कारण इन दिनों मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई। घाट के पास रहने वाले स्थानीय विशाल चौहान पंजीकरण कार्यालय से बताया की बीते गुरुवार की रात से अब तक 300 से अधिक लाशों का शव दाह संस्कार किया जा चुका है। जिसमें अधिकतर मरने वालों की भारी संख्या बुजुर्गों की थी। भीषड़ गर्मी बढ़े तापमान के कारण गुरुवार से शुक्रवार दोपहर तक 300 से अधिक शवदाह किया जा चुका है। वही घाट पर अधिक शव आने के कारण लकड़ियों के दामों में भारी वृद्धि देखी गई है।
जहा पिछले दिनों 1 मन लकड़ी के दाम 350 रुपए था वही लकड़ी की कमी आवक कम होने के कारण वर्तमान समय में 1 मन की कीमत 600 से 700 रुपए तक पहुंच गया है। दिन रात सैकड़ों शवदाह होने के कारण घाट पर रहने वाले डोमराजा भी हैरान परेशान थके हुए नजर आए। अंत्येष्टि स्थल पर शवदाह के लिए स्थान कम पड़ जा रहा है। लाशों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। घाट स्थल पर कई लाशें अन्तेष्ठी के लिए लाइन में पड़ी है। उधर पंजीकरण कराने वालों की भीड़ कार्यालय पर जुटी हुई है।
डोम राजा लखेदु ने बताया कि सामान्य दिनों में 40 से 50 लाशे आती थी। भीषण गर्मी में बीते गुरुवार से अब तक 300 लाशों का लगातार शवदाह करने के दौरान सरमन, रामा, पवन, डोमराज की तबीयत खराब हो गईं। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दिनों कोरोना महामारी से अधिक लाश लगातार शवदाह के लिए दिन रात आ रही है। वाराणसी के गंगा घाट पर शव दाह संस्कार करने की जगह नहीं है। लाशों को लंबी कतार घाट पर लगी है। उन्होंने बताया कि वाराणसी,आजमगढ़ जिले से कई लोग रात में शव लेकर दाह संस्कार करने राम घाट आए थे। कल एक जून को वाराणसी में मतदान होने के कारण बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित होने के कारण रामघाट शवदाह स्थल पर अधिक शव आने की संभावना जताई जा रही है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent