नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम की योजना बैठक रविवार को श्रीराम जानकी मठ गूलरघाट के प्रांगण में हुई जहां वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद ने कहा कि आगामी जून माह में राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। शिविर में पूरे काशी प्रांत के सभी जिलों से प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग को किस प्रकार से सम्पन्न कराया जाय, इस पर विचार किया गया। बैठक में प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, विवेक उपाध्याय, सचिन श्रीवास्तव, प्रशान्त अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार जिला मंत्री, महेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष मछलीशहर, घनश्याम शुक्ला अहिप, जितेंद्र बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष राबद, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अंकित गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुये आगामी कार्यक्रम की कार्य योजना को सफल बनाने के लिए सभी से निवेदन करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए संकल्पित हो।
Ad |
0 टिप्पणियाँ