#JaunpurNews : आम चुनाव में शत प्रतिशत हो भागीदारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मतदाता जागरुकता पोस्टर का हुआ विमोचन
जौनपुर। भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा द्वारा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन सलमान ग्रुप द्वारा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने किया गया जिसमें नशामुक्ति उन्मूलन एव मतदाता जागरुकता पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिलीप जायसवाल एवं पूर्व अध्यक्ष भृगु नाथ पाठक, शिव कुमार गुप्ता द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम् गीत से किया गया।
जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद का मूल उद्देश्य पंच सूत्रों पर आधारित है। इस समय देश में हो रहे आम चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी के साथ किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस समय समाज में व्याप्त नशा रूपी महामारी को दूर करना भारत विकास परिषद का लक्ष्य है, लोगों को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहना चाहिए। इससे जन-धन दोनों की हानि होती है और देश को नशा मुक्ति समाज के निर्माण हेतु उन्नति और विकास के लिए लोगों को शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।
वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव मौर्या ने लोगों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के साथ उससे होने वाली बीमारिया जैसे मुख कैंसर, लिवर कैंसर किडनी फेल होना इत्यादि के बारे में जागरूक किया। निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी नशा रूपी प्रलोभन से दूर रहकर लोगो से मतदान के लिए प्रेरित किया और अगर नशा करना है तो देश की सेवा कार्यों का करे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मानिकचंद सेठ ने परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने का अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, संतोष साहू, सर्वेश जायसवाल, गणेश साहू, ऋषि श्रीवास्तव, दिवाकर गुप्ता, राजेंद्र निगम, प्रदीप जायसवाल, संतोष अग्रहरी, मनोज अग्रहरी, अजयनाथ जायसवाल, रूपेश अग्रहरी, ध्रुव जायसवाल, विकास गुप्ता, डॉ प्रेम कुमार संतोषी, संजय साहू, आशुतोष पाठक, रेखा गुप्ता, बबिता जायसवाल, ममता साहू, रेखा जायसवाल उपस्थित थे। संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रभात भाटिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)
