#JaunpurNews : काशी से काबा के लिए हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सऊदी अरबिया के मक्का मदीना में हज के लिए हाजियों का पहला जत्था बुधवार को रवाना हुआ जो मुल्क में अमन, चैन सुख शांति के लिए दुआएं मांगेंगे। हाजियों को फूल-माला पहनाकर मुकद्दस सफर के रवाना किया  गया। क्षेत्र के शाहापुर गाँव निवासी फुरकान अहमद अपनी माता आलम आरा और जमदहा गाँव निवासी अब्दुल मन्नान अपनी पत्नी शबाना खातून के साथ हज यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। हज के लिए पहला जत्था काशी से रवाना होगा। हज पर जा रहे लोगों ने बताया कि सबसे पहले देश में शांति और तरक्की के लिए दुआएं करेंगे। जिसका भी सपना है हज यात्रा करने की अल्लाह ताला सबके सपनों को साकार करें।

*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें