#JaunpurNews : व्यापार मंडल ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान | #NayaSaveraNetwork
प्रतिष्ठान पर लगाए गए स्टीकर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा जौनपुर क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के मार्गदर्शन में नगर युवा इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम सैकड़ों व्यापारियों को मुख्य अतिथि जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही अपना, परिवार एवं पड़ोसी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि जिले में यह प्रथम व्यापारी संगठन है जिसने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया।
इसी क्रम में व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता का स्टीकर लांच किया जिसको नगर में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर चस्पा किया। संचालन नगर महामंत्री युवा इकाई योगेश साहू ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, विपिन अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, महेश सेठ, विजय केडिया, मो. दानिश, अभिताश गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, धीरज गुप्ता, मनीषदेव मंगल, बिपुल सिंह, अनुज वर्मा, महेश साहू, सिराज अहमद, उज्जवल बरनवाल, अनिल हरलालका, रूप नारायण माली, बिस्मिल्लाह, विनोद सेतिया, रवि गुप्ता, दिलीप साहू, दीपक केडिया, राजदेव यादव, राजकुमार कश्यप, संजय जायसवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, पवन सिंह, प्रमोद मौर्य सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News