- मछलीशहर सुरक्षित सीट आसानी से जीत जाएगी बीजेपी
- मैं किसी स्थानीय नेता के साथ नहीं दिखूंगा
- मैं किसी भारतीय जनता पार्टी के मंच को शेयर नहीं करने जा रहा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि मछलीशहर सुरक्षित सीट से भाजपा आसानी से जीत जाएगी लेकिन जौनपुर सदर लोकसभा सीट पर लड़ाई टफ है क्योंकि यहां पर भाजपा के नेताओं का बड़बोलापन उन्हें खा ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंचों पर मैं नहीं दिखाई दूंगा और न ही स्थानीय प्रत्याशी के साथ दिखूंगा। उन्होंने बुधवार को Zee उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड के संवाददाता से बातचीत के दौरान यह बातें कही।
File Photo |
भाजपा को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनमानस की भावनाओं को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है, जो जनता के भाव थे वही हमने घोषणा की। लोग चाहते थे बीजेपी का समर्थन हो तो वही हुआ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसी स्थानीय नेता के साथ नहीं दिखने जा रहा हूं। हम अपने लोगों के बीच में जाते हैं और अपनी बात कहते हैं। मैं किसी भारतीय जनता पार्टी के मंच को शेयर नहीं करने जा रहा हूं। हमारे लोगों के ये भाव थे तो हमने कह दिया। वो हमसे मिलेंगे। स्थानीयता का सवाल नहीं है यहां पर आम जनमानस का सवाल है।
अंत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जौनपुर की दोनों सीटों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। मुझे लगता है कि मछलीशहर सुरक्षित सीट बीजेपी आसानी से जीत जाएगी जौनपुर शहर में कड़ा मुकाबला है, क्योंकि बड़बोलापन यहां के नेताओं को खा ले जाएगा।
0 टिप्पणियाँ