#JaunpurNews : जौनपुर के बालक की पेंटिंग की मंच से मोदी जी ने की तारीफ | #NayaSaveraNetwork
मोदी जी ने बच्चे की पेंटिग मंगवायी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बच्चे की पेंटिंग को मंच से मंगवाया। बच्चा मोदीजी की फोटो बनाकर आगे 45 मिनट से खड़ा था। जब मोदी जी की नजर पड़ी तो बच्चे की फोटो अपने एसपीजी वालों से लेने को कहा। बच्चे को आगे बुलवाया। बच्चे से कहा कि बेटा तुम इतना अच्छा फोटो बनाते हो, खुद बनाए हो? बच्चे ने कहा हां। बच्चे का फोटो सुरक्षा कर्मियों ने ले लिया। मोदी जी ने कहा कि बच्चा तुम आगे चलकर अच्छे आर्टिस्ट बनोगे।
गौरतलब हो कि यह बालक कोई और नहीं बल्कि जौनपुर के पत्रकार और राज कालेज में पत्रकारिता के शिक्षक सुधाकर शुक्ला का सुपुत्र कृष्णा शुक्ला है, जिसकी उम्र 11 वर्ष है। कक्षा 4 तक सेंट पैट्रिक स्कूल में पढ़ाई किया। अब मुंबई के बांबे कैम्ब्रिज स्कूल अंधेरी में पढ़ाई कर रहा है।
कृष्णा पेंटिग बनाता रहता है। जब यू-ट्यूब पर देखा कि बच्चे पेंटिंग बनाकर जनसभा में मोदी जी को दे रहे हैं तो उसने भी सोचा कि जौनपुर में जब मोदी जी आएंगे तो हम भी अपनी पेंटिंग देंगे। कृष्णा ने लगातार दो दिन मेहनत करके पीएम मोदी की पेटिंग बनाई और उसकी मेहनत भी सफल हो गई।
कृष्ण राज कालोनी हुसेनाबाद का निवासी है। कृष्णा पेंटिंग के साथ-साथ क्रिकेट का भी दीवाना है। कृष्णा की माता सेंट पैट्रिक स्कूल में शिक्षिका है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

.jpeg)


%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)
